‘पिज्जा लवर’ करिश्मा कपूर 48 की उम्र में खुद को ऐसे रखती हैं फिट
Feb 10, 2023Priya Sinha
Source: therealkarismakapoor/insta
90’s की टॉप डीवा करिश्मा कपूर आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाती नजर आती हैं।
Source: therealkarismakapoor/insta
करिश्मा एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। खुद को मेंटेन रखने के लिए वे कड़ी मेहनत करती हैं।
Source: therealkarismakapoor/insta
करिश्मा की लेटेस्ट तस्वीर ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है... इस तस्वीर में वे पिज्जा एंजॉय करती दिख रही हैं।
Source: therealkarismakapoor/insta
करिश्मा को पिज्जा खाते देख लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ये फास्ट फूड खाकर कोई कैसे इतना फिट रह सकता है।
Source: therealkarismakapoor/insta
करिश्मा पिज्जा लवर हैं और 48 साल की उम्र में वे 30 की लगती हैं।
Source: therealkarismakapoor/insta
करिश्मा दो बच्चों की मां भी हैं लेकिन वाकई उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा।
Source: therealkarismakapoor/insta