Jun 27, 2023Vivek Yadav
Source:Sonakshi Sinha/FB
सोनाक्षी सिन्हा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक फिल्मी परदे पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा चुकी हैं। इन एक्ट्रेस के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।
Source:Sonakshi Sinha/FB
सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में 'दहाड़' में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Source:Sonakshi Sinha/FB
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्म कमांडो-2 में पुलिस ऑफिसर बनी थीं।
Source:Adah Sharma S/FB
रानी मुखर्जी भी परदे पर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ चुकी हैं। मर्दानी और मर्दानी-2 में एक्ट्रेस ने पुलिस ऑफिसर के करिदार में खूब वाहवाही लूटी थी।
Source:Rani Mukerji/FB
तब्बू दृश्यम और भोला में पुलिस ऑफिस के किरदार में नजर आईं थी। उनके इस किरदार ने खूब वाहवाही लटी थी।
Source:@tabutiful/Insta
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा डॉन-2 और जय गंगाजल में पुलिस ऑफिसर बन चुकी हैं।
Source:Shakti Kumar/FB
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें