लोगों को फूटी आंख नहीं भाते हैं टीवी के ये 7 रियल कपल्स 

Source: bhatt_neil/insta

Source: ms.dipika/insta

दीपिका-शोएब

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दोनों के ट्रोल होने का मुख्य कारण उनका अलग-अलग धर्म है।

Source: bhatt_neil/insta

नील-ऐश्वर्या

टीवी के क्यूट कपल में से एक हैं नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पर दोनों के पीछे ट्रोल्स हाथ धोकर पड़े रहते हैं। सीरियल में दोनों के किरदारों का असर उनकी रियल लाइफ पर भी पड़ रहा है।

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता-विक्की

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से जब से शादी की है बस तब से ही दोनों ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। कभी उनकी तस्वीरों के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है तो कभी किसी और बेतुकी वजहों से।

Source: gauaharkhan/insta

गौहर-जैद

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी रचाई थी। ये दोनों की उम्र में काफी अंतर है और इसी कारण ये कपल आज भी ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं।

Source: nehakakkar/insta

नेहा-रोहनप्रीत

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी साल 2020 में हुई थी। लोग इनकी जोड़ी को पसंद नहीं करते हैं और इन्हें 'ओवरएक्टिंग की दुकान' कहते हैं।

Source: sanakhaan21/insta

सना खान-अनस सैयद

सना खान और अनस सैयद की शादी की बात लोग आजतक हजम नहीं कर पाए हैं। अनस सैयद से शादी करने के बाद सना खान को खूब ट्रोल किया जाता है।

Source: karan9198/insta

करण-अंकिता

एक्टर करण पटेल और अंकिता भार्गव को ट्रोल इसलिए किया जाता है क्योंकि लोगों का मानना है कि काम्या पंजाबी को छोड़कर करण पटेल ने अंकिता भार्गव के साथ घर बसा लिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

करण कुंद्रा के इस बॉडी पार्ट को तेजस्वी प्रकाश ने बताया ‘खूबसूरत’