Jun 12, 2024
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बाद आंध्र प्रदेश की राजनीति में अगर कोई दूसरा नेता इस बार चर्चा में रहा तो वो हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण जिनकी पीएम मोदी ने खुद तारीफ की थी।
Source: @Nara Chandrababu Naidu/FB
पवन कल्याण राज्य के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनसेना आंध्र प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पवन कल्याण पिथापुरम विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं।
Source: @Pawan Kalyan/FB
पवन कल्याण लग्जरी गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक कारें हैं।
Source: @Pawan Kalyan/FB
अभिनेता के पास दो महिंद्रा स्कॉर्पियो, 2 करोड़ की मर्सिडीज-बेन्ज मेबैक एस क्लास 560, 72 लाख की मर्सिडीज बेंज आर क्लास 350 और 5 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट कार है।
Source: @Nara Chandrababu Naidu/FB
इसके अलावा उनके पास 2 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर, 1 करोड़ की टोयोटा वेलफायर और 71 लाख की जीप रैंगलर है। पवन कल्याण के पास एक हार्ले डेविडसन बाइक भी है जिसकी कीमत 31 लाख रुपये है।
Source: @Nara Chandrababu Naidu/FB
इन कारों के अलावा भी अभिनेता के पास कई गाड़ियां हैं जिनकी myneta.info वेबसाइट पर कुल कीमत 14 करोड़ रुपये बताई गई है।
Source: @Nara Chandrababu Naidu/FB
पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने तीन शादियां की है। पहली पत्नी उनकी नंदिनी थीं जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता सिर्फ 2008 तक चल सका।
Source: @Pawan Kalyan/FB
इसके बाद पवन कल्याण ने 2009 में रेनू देसाई से शादी की लेकिन ये रिश्ता भी सिर्फ साल 2012 तक ही चल सका। नंदिनी से तलाक लेने के बाद पन कल्याण ने साल 2013 में रूसी मॉडल और एक्ट्रेस अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली।
Source: @Nara Chandrababu Naidu/FB
सिल्वर ड्रेस में प्रियंका चाहर चौधरी का सिजलिंग लुक