Apr 06, 2023Vivek Yadav
Source:@ananddeverakonda/Insta
साउथ इंडस्ट्री में चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन तक के सगे भाई भी बड़े अभिनेता हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से कलाकार हैं जिनके भाई भी एक्टर हैं।
Source:@chiranjeevikonidela/Insta
चिरंजीवी और पवन कल्याण सगे भाई हैं। दोनों ही साउथ सिनेमा के मेगा स्टार हैं।
चिरंजीवी और पवन कल्याण
Source:@pawankalyan.k/Insta
साउथ के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन के सगे भाई अल्लू सिरीश भी एक्टर हैं।
अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीश
Source:@alluarjunonline/Insta
सूर्या और कार्थी दोनों ही साउथ सिनेमा के बड़े स्टार हैं। ये दोनों एक दूसरे के सगे भाई हैं।
सूर्या और कार्थी
Source:@karthi_offl/Insta
आनंद देवरकोंडा सुपरस्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा के सगे भाई हैं। विजय देवरकोंडा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी बड़े चेहरों में से एक हैं जबकि उनके भाई अब भी बड़ी सफलता की तलाश में हैं।
विजय देवरकोंडा और आनंद
Source:@ananddeverakonda/Insta
साईं धरम तेज और वैष्णव तेज सगे भाई हैं। दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता हैं।
साईं धरम तेज और वैष्णव तेज
Source:@jetpanja/Insta
विक्रांत साउथ सिनेमा के बड़े स्टार थलापति विजय के चचेरे भाई हैं। हालांकि, विक्रांत को अब तक भाई विजय जैसी सफलता नहीं मिली है।
थलापति विजय और विक्रांत
Source:@actor_vijay_offli/Insta
नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी सौतेले भाई हैं। दोनों भाईयों के बीच मजबूत रिश्ता है।
नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी
Source:@akkineniakhil/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें