दीपिका पादुकोण की 'भगवा' बिकिनी पर बवाल, जानें पक्ष-विपक्ष में हैं कौन?

Dec 18, 2022

Priya Sinha

पक्ष-विपक्ष

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर बवाल मच गया है। एक ओर जहां कुछ लोग दीपिका की भगवा रंग की बिकिनी का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। यहां जानें पक्ष-विपक्ष में कौन-कौन हैं –

Source: deepikapadukone/insta

स्वरा भास्कर

अपने बेबाक अंदाज से एक बार फिर स्वरा भास्कर ने दीपिका का सपोर्ट कर सबको चुप करा दिया है। एक्ट्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि – ‘मिलिए हमारे देश केसत्ताधारी नेताओं से, अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ कर भी लेते।’

Source: reallyswara/insta

नुसरत जहां

वहीं, एक्ट्रेस औक सांसद नुसरत जहां ने दीपिका के सपोर्ट में कहा कि - ‘महिलाओं के हिजाब और बिकिनी पहनने से दिक्कत है... ये वो लोग हैं जो नए जमाने की महलाओं को बता रहे हैं कि उन्हें क्या पहनना चाहिए...’

Source: nusratchirps/insta

शिल्पा राव

सिंगर शिल्पा राव दीपिका की तारीफ कर कहा कि ‘उन्हीं की वजह से ये गाना इतना शानदार बन पाया है। इस गाने में उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है।’

Source: shilparao/insta

ओनिर

फिल्म निर्माता ओनिर ने एक यूजर के विरोध में किए गए ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि ‘ये खराब मानसिकता वाले लोग है जो अपनी पत्नी को गुलाम समझते हैं क्योंकि तभी ये अनुमति और बर्दाश्त जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं...’

Source: iamonir/insta

राहुल ठोलकिया

फिल्म ‘रईस’ के निर्देशक ने कहा कि शाहरुख खान पर हेट अटैक की फिल्म इंडस्ट्री को निंदा करनी चाहिए। कृप्या इन कट्टर लोगों को बेवकुफी वाले थ्योरीज पर चुप रहने के लिए कहें।’

Source: _srkian.forever_/insta

कैरालिसा

स्पेनिश सिंगर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सांसद ने अपराध किया, लेकिन मुझे यकीन है हमारे देश में फिल्म के कॉस्ट्यूम के रंग की तुलना में कहीं अधिक दबाव वाले मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देना चाहिए।’

Source: caralisamonteiro/insta

शर्लिन चोपड़ा

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताकर कहा कि वे उनके प्रति हमदर्दी रखती हैं और साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि ‘दीपिका को भगवा रंग की बिकिनी में करोड़ों हिंदू स्वीकार्य नहीं करेंगे…’

Source: _sherlynchopra_/insta

उस्मान खालिद भट्ट

पाकिस्तानी एक्टर उस्मान खालिद भट्ट ने पठान के गाने बेशर्म रंग को कॉपी करने का इल्जाम लगाया है। एक्टर का कहना है कि इस गाने की धुन  फिल्म ‘तुम बिन’ के मशहूर गाने ‘कोई फरियाद’ की कॉपी लग रही है।

Source: usma_nkhalidbutt/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

एक चुटकी सिंदूर को ग्लैमर का हिस्सा बनाने वाली ये हैं 6 टॉप एक्ट्रेसेस