Jun 20, 2025

कभी पार्थ समथान का था 102 किलो वजन, 32 किलो घटाकर खुद को ऐसे बनाया फिट

गुंजन शर्मा

पार्थ इन दिनों CID में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं।

हाल ही में वो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे।

जहां उन्होंने बताया कि वो कभी 102 किलो के हुआ करते थे।

उन्होंने कहा, "बचपन में मेरा वजन 110 किलो था और मैं भी ऐसा ही था।"

उन्होंने बताया कि वो 'कभी खुशी कभी गम' के लड्डू जैसे थे।

उन्होंने बताया कि वो बचपन में बहुत ही मोटे थे, लेकिन उन्होंने खुद पर काम किया।

पार्थ ने बताया कि केवल 4 महीने में उन्होंने अपना 32 किलो वजन कम किया था।

उन्होंने रनिंग और डाइटिंग से खुद को फिट किया था।

जेनेलिया डिसूजा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, यूं नहीं रितेश देशमुख हर बैठे दिल