May 13, 2023Priya Sinha

Source: Social Media

बहन परिणीति की सगाई में प्रियंका चोपड़ा का दिखा देसी स्वैग

Source: parineetichopra/insta

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा की सगाई हो गई है।

Source: Social Media

परिणीति-राघव की सगाई में शामिल होने के लिए प्रियंका आज ही विदेश से भारत पहुंची।

Source: Social Media

इस खास मौके पर प्रियंका का देसी स्वैग देखने को मिला जो फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।

Source: Social Media

ग्रीन कलर की साड़ी में प्रियंका बेहद स्टाइलिश एंड खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Source: Social Media

परिणीति की सगाई पर बहन प्रियंका ने तो शिरकत की पर जीजा निक जोनस नजर नहीं आए।

Source: Social Media

बता दें परिणीति और प्रियंका कजिन सिस्टर हैं और दोनों के बीच एक अच्छी बोन्ड है।