Apr 04, 2023Priya Sinha

Source: parineetichopra/insta

शादी की चर्चा के बीच यहां देखें Parineeti Chopra के 7 नो-मेकअप लुक्स

Source: parineetichopra/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम इन दिनों आप नेता राघव चड्ढा से जुड़ रहा है।

Source: parineetichopra/insta

खबर है कि परिणीति और राघव जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Source: parineetichopra/insta

शादी की खबरों के बीच चलिए देखते हैं परिणीति के 7 नो-मेकअप लुक्स –

Source: parineetichopra/insta

परिणीति को मेकअप करना पसंद नहीं है।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति को नेचुरल लुक में रहना ज्यादा अच्छा लगता है।

Source: parineetichopra/insta

इस तस्वीर में देखें नो-मेकअप लुक में भी परिणीति बेहद प्यारी एंड फंकी नजर आ रही हैं।

Source: parineetichopra/insta

यहां देखें कैसे परिणीति सिंपल लुक में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति को खेलने का शौक है। वे अक्सर अपने फ्री-टाइम में कोई ना कोई आउटडोर गेम्स जरूर खेलती हैं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग करती हैं बल्कि वे गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति खुद तो नेचुरल लुक में रहती ही हैं पर साथ ही उन्हें नेचर से भी बहुत प्यार है।