दुल्हन बनने जा रही परिणीति चोपड़ा का इन 5 एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है नाम

Sep 20, 2023 Priya Sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं।

Source: parineetichopra/insta

खबर है कि परिणीति और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करने वाले हैं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति-राघव की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Source: parineetichopra/insta

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं परिणीति संग किन 5 एक्टर्स के नाम जुड़ चुके हैं –

Source: parineetichopra/insta

अर्जुन कपूर के संग परिणीति ने फिल्म 'इशकजादे' की थी और इसी के बाद दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थी।

Source: arjunkapoor/insta

बॉलीवुड ‘हंक’ रणवीर सिंह के संग परिणीति चोपड़ा ने दो फिल्में ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ और ‘किल दिल’ किया है। इन दोनों के भी अफेयर की खबरें सामने आई थी।

Source: parineetichopra/insta

आदित्य रॉय कपूर के संग भी परिणीति का नाम जुड़ चुका है।

Source: adityaroykapoor/insta

डायरेक्टर मनीष शर्मा संग परिणीति के लव-अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Source: Social Media

हार्डी संधू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Source: hardy.sandhu_fan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें