Sep 23, 2023 Priya Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने प्यार राघव चड्ढा संग 23 सितंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
Source: parineetichopra/insta
परिणीति गुणों की खान हैं, चलिए बताते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें –
Source: parineetichopra/insta
परिणीति 12वीं में टॉपर रही हैं और इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था।
Source: parineetichopra/insta
परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस, बिजनेस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है।
Source: parineetichopra/insta
परिणीति एक्ट्रेस बनने से पहले एक बैंकर थीं लेकिन किसी कारण उनकी नौकरी चली गई।
Source: parineetichopra/insta
साल 2009 में परिणीति भारत आ गईं और यशराज बैनर के साथ काम करना शुरू कर दिया था।
Source: parineetichopra/insta
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि परिणीति ने एक समय पर रानी मुखर्जी की पीए का काम भी किया है।
Source: parineetichopra/insta
परिणीति एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका भी हैं। उन्होंने ‘माना के हम यार नहीं’ और ‘तेरी मिट्टी’ जैसे गानों को आवाज दी है।
Source: parineetichopra/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें