May 13, 2023Priya Sinha

Source: parineetichopra/insta

विदेश से पढ़ाई कर एक्ट्रेस कैसे बन गईं परिणीति चोपड़ा

Source: Social Media/insta

13 मई को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने बॉयफ्रेंड और आप नेता राघव चड्ढा से सगाई करने जा रही हैं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति जल्द ही अपने नए सफर की शुरुआत करने वाली हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं विदेश में पढ़ाई करने के बावजूद कैसे एक्ट्रेस बन गईं परिणीति –

Source: parineetichopra/insta

परिणीति पढ़ाई में हमेशा से उस्ताद रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पूरी की है।

Source: parineetichopra/insta

स्कूल की पढ़ाई के बाद परिणीति मैनचेस्ट चली गई थीं और वहां बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया और अपनी आगे की पढ़ाई भी पूरी की।

Source: parineetichopra/insta

बॉलीवुड की मोस्ट एजुकेटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं परिणीति। इनके पास बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री भी है। साथ ही उन्होंने म्यूजिक में भी बीए ऑनर्स किया है।

Source: parineetichopra/insta

पढ़ाई पूरी करने के बाद परिणीति इन्वेस्टमेंट मैनेजर की जॉब कर रही थीं पर साल 2009 में मंदी आने से उनकी नौकरी चली गई।

Source: parineetichopra/insta

नौकरी ना मिलने पर परिणीति इंडिया आ गईं और इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें