Apr 05, 2023Priya Sinha

Source: parineetifanclub/insta

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: शादी की खबरों के बीच जानिए कितना पढ़ें लिखे हैं परिणीति और राघव

Source: parineetifanclub/insta

इन दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की चर्चा जोरों पर है, ऐसे में यहां जानें कितने पढ़े-लिखे हैं परिणीति और राघव –

Source: parineetichopra/insta

क्या आप जानते हैं कि परिणीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी एक्ट्रेस हैं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति ने अपनी स्कूलिंग अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से की और फिर वे आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस, बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली।

Source: parineetichopra/insta

आपको जानकर हैरानी होगी कि परिणीति पढ़ाई में टॉपर रही हैं। उन्होंने 12वीं क्लास में देश में टॉप किया था और तो और उन्हें इसके लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया था।

Source: raghavchadha88/insta

अब बात करते हैं राघव चड्ढा की जो दिखने में बेहद स्मार्ट हैं और साथ ही बहुत पढ़-लिखे भी हैं।

Source: raghavchadha88/insta

राघव ने सीए की नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रख लिया।

Source: raghavchadha88/insta

राघव ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की और फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

Source: raghavchadha88/insta

इसके बाद राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA की डिग्री ली।

Source: raghavchadha88/insta

आज राघव राज्यसभा सांसद हैं और उन्हें स्टाइलिश पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर-2021 का अवॉर्ड भी मिल चुका है।