Sep 24, 2023 Vivek Yadav
Source:@parineetichopra/Insta
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज यानी 24 सितंबर को एक-दूजे के हो जाएंगी। परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस के साथ ही अच्छी सिंगर भी हैं। बॉलीवुड की कई और एक्ट्रेसेस हैं जो सुरों की जादूगर हैं।
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
परिणीति चोपड़ा फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' के गाने 'माना की हम यार नहीं' को अपनी आवाज दे चुकी हैं।
Source:@shraddhakapoor/Insta
श्रद्धा कपूर भी एक्ट्रेस के साथ अच्छी सिंगर भी हैं। उन्होंने फिल्म 'आशिकी 2' का गाना 'सुन रहा है' और 'एक विलेन' के गाने 'गलियां' को अपनी आवाज दी है।
Source:@aliaabhatt/Insta
आलिया भट्ट 'एक कुड़ी' और 'समझावां' जैसे हिट गाने को अपनी सुरीली आवाज दे चुकी हैं।
Source:@shrutzhaasan/Insta
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन काफी अच्छी सिंगर हैं। एक्ट्रेस कई गानों को अपनी अवाज दे चुकी हैं।
Source:@priyankachopra/Insta
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'मैरी कॉम' और 'दिल धड़कने' दो में अपने सिंगिंग का टैलेंट दिखा चुकी हैं।
Source:@madhuridixitnene/Insta
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित फिल्म 'देवदास' के गाने 'काहे छेड़ मोहे' को गा चुकी हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें