May 14, 2023Priya Sinha

Source: parineetichopra/insta

जानिए कितने की थी परिणीति चोपड़ा समेत इन एक्ट्रेसेस की एंगेजमेंट रिंग

Source: parineetichopra/insta

परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा से 13 मई को सगाई कर ली है।

Source: parineetichopra/insta

परिणीति ने अपनी इंगेजमेंट में काफी एक्सपेंसिव रिंग पहनी थी। रिंग की कीमत 80 से 90 लाख रुपये बताई जा रही है।

Source: kiaraaliaadvani/insta

कियारा आडवाणी ने ओवल शेप की इंगेजमेंट रिंग पहनी थी जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये थी।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट की इंगेजमेंट रिंग काफी महंगी थी। बता दें इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये थी।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना कैफ ने 7.4 लाख रुपये की इंगेजमेंट रिंग पहनी थी।

Source: deepika_padukone_fanclub/insta

दीपिका पादुकोण की इंगेजमेंट रिंग काफी यूनिक थी क्योंकि इसमें सिंगल सॉलिटेयर स्क्वेयर डायमंड था और इसकी कीमत लगभग 2.7 करोड़ रुपये थी।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा की इंगेजमेंट रिंग भी काफी खूबसूरत थी और इसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये थी।

Source: sonamkapoor/insta

सोनम कपूर की इंगेजमेंट रिंग उनके फैशन स्टाइल की तरह हटकर थी और इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें