Apr 01, 2023Priya Sinha

Source: hegdepooja/insta

Parineeti Chopra राघव चड्ढा से कर रही हैं शादी? इन एक्ट्रेसेस को भी बॉलीवुड से बाहर मिला सच्चा प्यार

Source: hegdepooja/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम इन दिनों आप नेता राघव चड्ढा संग जुड़ रहा है।

Source: varinderchawla/insta

खबर है कि परिणीति और राघव जल्द ही शादी करने वाले हैं। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्हें फिल्मी दुनिया से बाहर मिला सच्चा प्यार –

Source: sonamkapoor/insta

बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन से शादी रचाई थी।

सोनम कपूर

Source: theshilpashetty/insta

बॉलीवुड की मोस्ट फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का दिल एक बिजनेसमैन पर आ बैठा और उन्होंने राज कुंद्रा के साथ सात फेरे ले लिए।

शिल्पा शेट्टी

Source: isha.deol/insta

बॉलीवुड की ‘एवरग्रीन’ एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी।

ईशा देओल

Source: madhuridixitnene/insta

बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’माधुरी दीक्षित ने एनआरआई डॉ. श्रीराम नेने के साथ शादी की थी।

माधुरी दीक्षित

Source: kajalaggarwal/insta

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को भी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर प्यार मिला और उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई थी।

काजल अग्रवाल

Source: ihansika/insta

साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का भी दिल इंडस्ट्री से बाहर जाकर धड़का और उन्होंने बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी कर ली।

हंसिका मोटवानी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें