Jun 09, 2025
परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा के साथ नजर आ रही हैं।
दरअसल, ये कपल फ्रेंच ओपन फाइनल का हिस्सा बनने के लिए पेरिस पहुंचा। यहां राघव संग उनकी डेट नाइट की झलक भी देखने को मिली।
एक्ट्रेस ने कई वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं। सभी तस्वीरें में यह कपल एक साथ इस मैच को एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है।
टेनिस मैच वेन्यू के अंदर दोनों का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला। एक तरफ राघव जहां ग्रे सूट, व्हाइट शर्ट, गुलाबी टाई,चेहरे पर मूंछ और काला चश्मा लगाए दिखे।
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने ऑल व्हाइट आउटफिट कैरी किया। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक खास कैप्शन भी लिखा।
एक्ट्रेस ने लिखा, "फ्रेंच ओपन फाइनल, पेरिस और वो। क्या डेट नाइट इससे बेहतर हो सकती है, लेकिन ऊफ क्या मैच था।
परिणीति ने आगे लिखा, "5.30 घंटे कुर्सियों पर बैठे रहने से हम थक गए, लेकिन ये चैंपियन नहीं, वाकई बराबरी का मैच।
अलाकाराज- पिछले साल भी जब मैंने आपको विंबलडन में देखा था, तब आप जीते थे, मुझे लगता है कि इसमें मेरा भी कुछ हाथ है। चलो आप मुझे अपनी स्पीच में शामिल कर सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं।
डेटिंग रूमर्स के बीच खुशी कपूर का वेदांग रैना संग हुआ झगड़ा?