Sep 06, 2023Priya Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
Source: parineetichopra/insta
इस पावर कपल की वेडिंग का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
Source: parineetichopra/insta
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति और राघव इसी महीने सितंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
Source: parineetichopra/insta
परिणीति और राघव की शादी उदयपुर के 5 स्टार होटल में होने वाली है।
Source: parineetichopra/insta
23 सितंबर को हल्दी, मेहंदी और संगीत का फंक्शन होगा।
Source: parineetichopra/insta
वहीं, 25 सितंबर को परिणीति और राघव सात फेरे लेंगे।
Source: parineetichopra/insta