May 30, 2023Priya Sinha

Source: Social Media

परेश रावल के ये हैं 6 आइकॉनिंक किरदार जिन्हें फैंस आज भी करते हैं याद

Source: Social Media

बॉलीवुड के दमदार एक्टर परेश रावल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Source: Social Media

हर तर की एक्टिंग में परेश रावल हिट साबित हुए हैं फिर चाहे वे कॉमेडी रोल हो, नेगेटिव या फिर कोई भी रोल।

Source: Social Media

फिल्म ‘हेरा फेरी’ में परेश रावल ने बाबू भैया का किरदार निभाया था जो सुपरहिट हुआ था और फैंस आज भी इस किरदार पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

Source: Social Media

फिल्म ‘वेल्कम’ में परेश रावल ने डॉ, घुंघरू का रोल बखूबी प्ले किया था जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे थे।

Source: Social Media

फिल्म ‘मालामाल वीकली’ में परेश रावल लीलाराम के किरदार में नजर आए थे।

Source: Social Media

फिल्म ‘हंगामा’ में राधेश्याम तिवारी का रोल प्ले कर के परेश रावल छा गए थे।

Source: Social Media

फिल्म ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल का कांजीलाल मेहता का रोल भला कौन भूल सकता है।

Source: Social Media

फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में परेश रावल ने तेजा का दमदार किरदार निभाया था।