Source: paras_kalnawat/insta
Source: paras_kalnawat/insta
टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में समर्थ का रोल प्ले कर रहे पारस कलनावत को सीरियल से आउट कर दिया गया है।
Source: paras_kalnawat/insta
पारस कलनावत जल्द ही झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी फैसले से नाराज होकर अनुपमा के मेकर्स ने ये कदम उठाया है।
Source: paras_kalnawat/insta
ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। फैंस इस खबर को हजम नहीं कर पा रहे हैं।
Source: paras_kalnawat/insta
अनुपमा से आउट होते ही पारस ने अपने किरदार में खामिया गिना दी हैं। पारस की मानें तो बीते एक साल से उनके किरदार में करने के लिए कुछ खास नहीं था। शो में नए-नए किरदार आए जा रहे हैं।
Source: paras_kalnawat/insta
पारस ने कहा कि वे किसी एक किरदार में फंस कर नहीं रहना चाहते हैं और अपने करियर की ग्रोथ के लिए दूसरे शो से जुड़ना उन्हें सही लगा।
Source: paras_kalnawat/insta
एक इंटरव्यू में पारस ने ये साफ कहा कि वे झलक दिखला जा 10 को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अब तक उन्होंने झलक दिखला जा 10 का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें