टीवी शो ‘अनुपमा’ से आउट हुए पारस कलनावत, अपने बयान से मचा दी खलबली

Source: paras_kalnawat/insta

Source: paras_kalnawat/insta

समर्थ की हो गई छुट्टी

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में समर्थ का रोल प्ले कर रहे पारस कलनावत को सीरियल से आउट कर दिया गया है।

Source: paras_kalnawat/insta

ये है बड़ी वजह

पारस कलनावत जल्द ही झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी फैसले से नाराज होकर अनुपमा के मेकर्स ने ये कदम उठाया है।

Source: paras_kalnawat/insta

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। फैंस इस खबर को हजम नहीं कर पा रहे हैं।

Source: paras_kalnawat/insta

पारस का बड़ा बयान

अनुपमा से आउट होते ही पारस ने अपने किरदार में खामिया गिना दी हैं। पारस की मानें तो बीते एक साल से उनके किरदार में करने के लिए कुछ खास नहीं था। शो में नए-नए किरदार आए जा रहे हैं।

Source: paras_kalnawat/insta

करियर की ग्रोथ है जरूरी

पारस ने कहा कि वे किसी एक किरदार में फंस कर नहीं रहना चाहते हैं और अपने करियर की ग्रोथ के लिए दूसरे शो से जुड़ना उन्हें सही लगा।

Source: paras_kalnawat/insta

JDJ 10 को लेकर हैं एक्साइटेड

एक इंटरव्यू में पारस ने ये साफ कहा कि वे झलक दिखला जा 10 को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अब तक उन्होंने झलक दिखला जा 10 का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘अनुपमा’ एक्ट्रेस अनघा भोसले ने भगवान के सामने शरीर छोड़ने की जताई इच्छा