Jul 10, 2025

पराग त्यागी को फिर सताई पत्नी शेफाली जरीवाला की याद, शेयर किया वीडियो

Rajshree Verma

27 जून को हुआ शेफाली का निधन

'बिग बॉस 13' फेम और 'कांटा लगा गर्ल' नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया।

पराग ने फिर किया पोस्ट

उनके निधन ने हर किसी को झकझोर दिया। वहीं, एक्ट्रेस के हसबैंड पराग त्यागी ने एक बार फिर अपनी वाइफ के लिए पोस्ट किया है।

शेफाली के लिए शेयर किया खास वीडियो

गुरुवार को पराग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने और शेफाली के हाथ की दो तस्वीरें शेयर की।

हाथ पर हाथ रखे शेयर की फोटो

इस पोस्ट के साथ एक्टर ने 'मेरे हाथों में तेरा हाथ हो' गाना लगाया। वहीं, दूसरी फोटो में सिंबा का पंजा रखा हुआ भी दिखाई दिया।

कैप्शन में लिखी ये बात

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि हमेशा साथ। अब यूजर्स उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

पहले भी किया था पराग ने पोस्ट

इससे पहले भी पराग ने शेफाली के लिए पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि शेफाली, मेरी परी- सदाबहार कांटा लगा- जो दिखती थी उससे कहीं बढ़कर थी।

शेफाली को बताया था तजुर्बेदार

वो अनुग्रह में लिपटी आग की तरह थी, तेज, एकग्र और तजुर्बेदार। एक ऐसी महिला जो हमेशा से अपने करियर, अपनी बॉडी, माइंड और अपनी सोल को लेकर सजग रही।

करीना कपूर को मोनोकिनी में देख लोगों को याद आया ‘छलिया’ गाना