'कालीन भैया' यानी पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने भी अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया है।
उनका पहला गाना 'रंग डारो' हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें आशी की खूबसूरती देख हर कोई उन पर फिदा हो गया।
इस सॉन्ग में उनके साथ प्रभाकर स्वामी भी दिखाई दिए हैं। वहीं, गाने को आवाज मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने दी है।
आशी का गाना देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये बहुत खूबसूरत हैं।
तो किसी ने कमेंट किया कि मुझे आशी के एक्सप्रेशंस काफी पसंद आए। वो बहुत ही ग्रेस और एलिगेंस है।
बता दें कि एक्टर की बेटी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। म्यूजिक कंपोजर ने इस गाने में आशी को लेकर से पहले उनके माता-पिता से सलाह ली थी।
वहीं, पंकज त्रिपाठी ने कहा कि आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व की बात है।
इतना ही नहीं, वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना बेहद खास था।