Mar 19, 2025

पंकज त्रिपाठी की बेटी ने किया स्क्रीन डेब्यू, खूबसूरती पर फिदा हुए लोग

Rajshree Verma

'कालीन भैया' यानी पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने भी अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया है।

Source: @pankajtripathi/Insta

उनका पहला गाना 'रंग डारो' हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें आशी की खूबसूरती देख हर कोई उन पर फिदा हो गया।

Source: @anjoriaaa/Insta

इस सॉन्ग में उनके साथ प्रभाकर स्वामी भी दिखाई दिए हैं। वहीं, गाने को आवाज मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने दी है।

Source: @anjoriaaa/Insta

आशी का गाना देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये बहुत खूबसूरत हैं।

Source: @anjoriaaa/Insta

तो किसी ने कमेंट किया कि मुझे आशी के एक्सप्रेशंस काफी पसंद आए। वो बहुत ही ग्रेस और एलिगेंस है।

Source: @anjoriaaa/Insta

बता दें कि एक्टर की बेटी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। म्यूजिक कंपोजर ने इस गाने में आशी को लेकर से पहले उनके माता-पिता से सलाह ली थी।

Source: @anjoriaaa/Insta

वहीं, पंकज त्रिपाठी ने कहा कि आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व की बात है।

Source: @pankajtripathi/Insta

इतना ही नहीं, वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना बेहद खास था।

Source: @anjoriaaa/Insta

‘मेरे पैसे वापस कर दो’, जब रेखा से डायरेक्टर ने मांग लिया साइनिंग अमाउंट