Jan 19, 2024

बॉलीवुड के बाद भोजपुरी में बवाल काटेंगे पंकज त्रिपाठी?

राहुल यादव

पंकज त्रिपाठी इन दिनों फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं। मूवी को 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।

Source: Pankajtripathi/Insta

फिल्म 'मैं अटल हूं' में एक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले किया है। इसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है।

Source: Pankajtripathi/Insta

इसी बीच पंकज त्रिपाठी के भोजपुरी डेब्यू की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में भोजपुरी फिल्म बनाने की बात कही है।

Source: Pankajtripathi/Insta

पंकज त्रिपाठी ने 'मैं अटल हूं' की रिलीज के बीच इएनटी लाइव से बात की और इस दौरान उन्होंने भोजपुरी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। उनका वीडियो भी सामने आया है।

Source: Pankajtripathi/Insta

पंकज त्रिपाठी से जब भोजपुरी डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मन हुआ है। आने वाले समय में एकाध साल में कुछ इंटरेस्टिंग बनाएंगे।'

Source: Pankajtripathi/Insta

पंकज आगे कहते हैं, 'क्योंकि मन होने से नहीं होता है। स्क्रिप्ट भी चाहिए होती है। थीम भी चाहिए तो उन सब के प्रयास में लगे हुए हैं। जब छुट्टी मिलेगी तो प्लान करेंगे। लेकिन हां इच्छा है भोजपुरी फिल्म बनाने की।'

Source: Pankajtripathi/Insta

'मिर्जापुर' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले पंकज त्रिपाठी का ये स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। ऐसे में अब फैंस उन्हें भोजपुरी में देखने के लिए बेताब हो गए हैं।

Source: Pankajtripathi/Insta

आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट हिंदी फिल्मों में काम किया है और स्क्रीन पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

Source: Pankajtripathi/Insta

तकनीक कम और जुगाड़ ज्यादा, 550 दिन में ऐसे बनी थी ‘रामायण’