May 21, 2024
मचअवेटेड वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाला है।
Source: @neena_gupta/Insta
वहीं, इस सीरीज के रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Source: express-archives
ये फोटो प्रधान और प्रधान पति यानी नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की है।
Source: express-archives
दोनों की ये तस्वीर करीब 42 साल पुरानी है जो उनके जवानी के दिनों की है।
Source: @neena_gupta/Insta
ये तस्वीर साल 1982 में किसी शो के दौरान की है जिसमें दोनों ने हाथ में माइक पकड़ रखा है। इसमें दोनों ही काफी यंग नजर आ रहे हैं।
Source: @neena_gupta/Insta
बता दें कि, तीसरे सीजन की रिलीज डेट कई बार बदली गई है लेकिन अब 28 मई फाइनल बताई जा रही है।
Source: @neena_gupta/Insta
नीना गुप्ता और रघुबीर यादव के अलावा इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, अभिषेक त्रिपाठी जैसे कई और कलाकार नजर आएंगे।
Source: @neena_gupta/FB
ये सरीजी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
Source: @neena_gupta/Insta
जैकलीन फर्नांडिस ने कान्स में लूटी महफिल, जलपरी लुक में रेड कार्पेट पर किया वॉक