May 31, 2024

कितने पढ़े लिखे हैं अपने 'सचिव जी'?

Archana Keshri

पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। 28 मई 2024 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुए इस सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। शो का हर किरदार लोगों के दिल में घर कर गया है।

Source: jitendrak1/instagram

ऐसे में अपने पसंदीदा किरदार के बारे में जानने के लिए जिज्ञासा हर फैन को होती है। ऐसे में आज हम आपको शो के लीड कैरेक्टर सचिव जी यानी यानी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।

Source: jitendrak1/instagram

सीरीज में गांव फुलेरा के सचिव अभिषेक त्रिपाठी का खास कैरेक्टर निभाने वाले जीतू भैया एक ऐसे परिवार से हैं जिसका बैकग्राउंड इंजीनियरिंग में है। उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे।

Source: jitendrak1/instagram

उनके परिवार में ज्यादातर लगो इंजीनियर ही हैं, इसलिए उनका झुकाव भी इसी प्रोफेशन की तरफ था। जीतू भैया ने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की है।

Source: jitendrak1/instagram

दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने के बाद ही उन्हें इस कॉलेज में एडमिशन मिला था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने हिंदी भाषण में कांस्य पदक जीतकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।

Source: jitendrak1/instagram

लेकिन इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले जीतू भैया की किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई और वह यहां स्टार बन गए। वैसे तो एक्टिंग का कीड़ा उनके अंदर बचपन से ही था।

Source: jitendrak1/instagram

बचपन में जितेंद्र अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की मिमिक्री करते थे। वहीं, IIT खड़गपुर में होने वाले प्रोग्राम के जरिए उन्हें अपनी इस स्किल को निखारने के कई अवसर मिलते गए।

Source: jitendrak1/instagram

IIT खड़गपुर में प्ले, नुक्कड़ नाटक और शोज करते हुए उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई। विश्वपति 'द वायरल फीवर' के एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उस समय वह जीतू भैया के सीनियर थे।

Source: jitendrak1/instagram

जितेंद्र कुमार को एक्टिंग की दुनिया के बड़े प्लेटफॉर्म तक लाने का श्रेय विश्वपति सरकार को ही जाता है। कॉलेज से निकलने के बाद जितेंद्र करीब 3 महीने तक बेरोजगार रहे। फिर उन्हें बेंगलुरु स्थित एक जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली।

Source: jitendrak1/instagram

हालांकि उसी दौरान विश्वपति सरकार ने उन्हें टीवीएफ के प्रोजेक्ट के लिए बुलाया। उन्होंने 'मुन्ना जज्बाती' सीरीज में काम किया और उसके रिलीज होते ही जीतू भैया हिट हो गए।

Source: jitendrak1/instagram

इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ऑफर मिला, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ काम किया था। इसमें भी उनकी खूब तारीफ हुई थी।

Source: jitendrak1/instagram

जितेंद्र कुमार की सीरीज कोटा फैक्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। इस सीरीज की वजह से ही उन्हें 'जीतू भैया' के नाम से जाना जाता है। वहीं वेब सीरीज 'पंचायत' में सचिव के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है।

Source: jitendrak1/instagram

मेकअप नहीं करतीं दिव्या खोसला कुमार, 2 जीन्स में की ‘सावी’ की शूटिंग