May 24, 2024

'गिर रही होती है छत, बाथरूम नहीं होते साफ', छोटे आर्टिस्ट्स पर ये क्या बोल गईं पंचायत एक्ट्रेस Sunita Rajwar!

Archana Keshri

अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच इस सीरीज में क्रांति देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनीता रजवार ने इंडस्ट्री में कैरेक्टर आर्टिस्ट्स के साथ होने वाले व्यवहार पर बात की है।

Source: sunita_rajwar/instagram

एक्ट्रेस ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आर्टिस्ट को बहुत कुछ सहना पड़ता है। एक तरफ जहां लीड एक्टर्स के साथ राजाओं जैसा व्यवहार किया जाता है, वहीं सपोर्टिंग आर्टिस्ट को ज्यादा सम्मान नहीं मिलता।

Source: sunita_rajwar/instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि टीवी सेट पर कैरेक्टर कलाकारों या छोटे रोल निभाने वालों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। ऐसे व्यवहार के कारण एक समय उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक भी ले लिया था।

Source: sunita_rajwar/instagram

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी फिल्म 'संतोष' को रिप्रेजेंट करने आईं सुनीता ने ब्रूट इंडिया से बातचीत में कहा कि इंडस्ट्री में ज्यादातर कलाकारों को एक ही तरह के किरदारों में बांध दिया जाता है, क्योंकि इस तरह मेकर्स के लिए उन्हें स्लॉट करना आसान होता है।

Source: sunita_rajwar/instagram

उन्होंने आगे कहा, "बहुत से एक्टर्स इसे अपना लेते हैं क्योंकि उन्हें अपना पेट पालना है और वो नखरे नहीं दिखा सकते। ये दर्दनाक है, लेकिन सच है।"

Source: sunita_rajwar/instagram

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि लीड एक्टर्स को पैंपर करके रखा जाता है, उनके कमरे साफ-सुथरे होते हैं। उनके कमरे में फ्रिज, माइक्रोवेव तक होते हैं। लेकिन छोटे कलाकारों को हर चीज के लिए हाथ फैलाना पड़ता है।

Source: sunita_rajwar/instagram

उन्होंने आगे कहा, "मेरे जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स और छोटे कलाकारों को छोटे गंदे कमरे दिए जाते हैं जहां तीन से चार लोग बैठे होते हैं। कमरे की छत गिर रही होती है, बाथरूम भी साफ नहीं होते, बेडशीट गंदी होती है।"

Source: sunita_rajwar/instagram

सुनीता रजवार ने कहा कि ये सब देखकर मुझे हमेशा बुरा लगता था। यह भेदभाव बुरा है। कई बार ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के बाद ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था। यहां तक ​​कि उन्होंने अपना CINTAA कार्ड भी रद्द कर दिया था। वहीं बात करें वेब सीरीज 'पंचायत 3' की तो वह 28 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।

Source: sunita_rajwar/instagram

ब्रेसलेट, नेकलेस और कपड़े, सबकुछ किराए पर लेकर पहनती हैं जान्हवी कपूर