Apr 20, 2023Vivek Yadav

Source:Indian Express

बेहतरीन प्लेबैक सिंगर भी थीं पामेला चोपड़ा, इन ब्लॉकबस्टर गानों को दी थी आवाज

बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। पामेला मशहूर प्लेबैक सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं। उन्होंने यश चोपड़ा की कई फिल्में में संगीत दिया है।

पामेला चोपड़ा ने फिल्म DDLJ के गाने 'घर आजा परदेसी', आइना के 'मेरी बन्नो की आएगी बारात, बाजार में 'चले आओ सैंया' और फिल्म चांदी में 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' जैसे सदाबहार गानों को अपनी आवाज दी है।

इन गानों को दी अपनी आवाज

अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'कभी-कभी' का स्क्रिप्ट पामेला चोपड़ा ने ही लिखी थी। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों की कहानियां लिखी।

स्क्रिप्ट राइटर भी थीं

अरबों की संपत्ति की मालकिन होने के बाद भी पामेला चोपड़ा बेहद सिंपल लाइफ जीती थीं। वो हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रहीं।

जीती थीं साधारण जिंदगी

पामेला चोपड़ा यश राज बैनर से भी जुड़ी हुई थीं। पामेला कई फिल्मों में ड्रेस डिजाइनर के तौर पर भी शामिल रही हैं। जिसमें "वीर जारा, सिलसिला, सवाल, और मेरे यार की शादी है जैसी फिल्में शामिल हैं।

यश राज बैनर से भी जुड़ी थीं

फिल्मों में कई चीजों को लेकर यश चोपड़ा पत्नी से मदद लेते थे। वो फीमेल पर्सपेक्टिव कैसे काम करता है, यह समझने के लिए अक्सर पामेला से मदद लेते थे।

यश चोपड़ा लेते थे अक्सर पत्नी से मदद

पामेला के दो बेटे हैं। आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा। आदित्य चोपड़ा फिल्म प्रोड्यूशर और डायरेक्टर हैं। उदय चोपड़ा अभिनेता के साथ ही फिल्म निर्माता हैं। वहीं, आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी की है।