पलक पुरसवानी के ब्रेकअप की खबर सुन पिता को आया था हर्ट अटैक

Jul 05, 2023 Sneha Patsariya

Source:@palak.purswani/Insta

'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा रह चुकीं पलक पुरसवानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 

पलक अपने अतीत के बारे में एक के बाद एक चौंका देने वाले खुलासे करती नजर आ रही हैं

पलक ने एक इंटरव्यू में कहा कि कैसे अविनाश बेवफाई ने उनके परिवार को लगभग तोड़ दिया था।

अविनाश को मेरे पिता अपने बेटे की तरह मानते थे।

इस सदमे के कारण मेरे पिता को एक छोटा सा दिल का दौरा पड़ा था।

बता दें कि पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेव ने एक-दूसरे को चार साल तक डेट किया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें