Apr 22, 2024
हानिया आमिर- ये नाम भले ही भारत में उतना चर्चित ना हो लेकिन पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है।
Source: @haniaheheofficial/instagram
इंटरनेट सेंसेशन से एक्ट्रेस बनी ये हसीना पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पसंदीदा चेहरा बन चुकी हैं।
Source: @haniaheheofficial/instagram
पाकिस्तानी सीरियल 'मेरे हमसफर' में हानिया की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।
इन दिनों हानिया आमिर और बादशाह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
हानिया पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हानिया की नेटवर्थ 15 करोड़ के आसपास है।
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
हानिया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सफल मॉडल भी हैं।
एक्टर ही नहीं लेखक भी है बॉलीवुड के ये 9 सितारे