Mar 27, 2024
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस सना जावेद ने पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाने के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
Source: Sana Javed/Insta
सना जावेद बीती 25 मार्च को 31 साल की हुई थीं। अपने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अब शेयर किया है।
Source: Sana Javed/Insta
सना ने अपने स्टार क्रिकेटर पति का बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, 'इस प्यार बर्थडे के लिए शुक्रिया हसबैंड।'
Source: Sana Javed/Insta
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सना, शोएब के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं और केक काट रही हैं।
Source: Sana Javed/Insta
फोटोज में देखा जा सकता है कि सना जावेद ने मरून कलर की ड्रेस कैरी की थी। वहीं, पूर्व क्रिकेटर को बेज पैंट पर कॉक कलर शर्ट पहना था।
Source: Sana Javed/Insta
तस्वीरों में देख सकते हैं कि सना और शोएब एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें, सना और शोएब ने साल 2024 की शुरुआत में अचानक शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया था।
Source: Sana Javed/Insta
सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद शोएब ने 20 जनवरी, 2024 को सना से शादी की थी। गौरतलब है कि सना पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
Source: Sana Javed/Insta
सना जावेद के इंस्टाग्राम पर 8.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां वो खुद से जुड़ी हर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
Source: Sana Javed/Insta
50 साल की इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने फैशन से किया हैरान