पैसा वसूल है जाह्नवी की फिल्म ‘मिली’, यहां जानें दिलचस्प बातें 

Source: janhvikapoor/insta

Nov 04, 2022

Priya Sinha

Source: janhvikapoor/insta

'मिली' हुई रिलीज़

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हो गई है।

Source: janhvikapoor/insta

शानदार एक्टिंग

फिल्म 'मिली' के जरिए एक बार फिर जाह्नवी ने अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय दे दिया है।

Source: janhvikapoor/insta

'हेलेन' का रिमेक

बता दें कि ये फिल्म साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रिमेक है, जिसे मुथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया था।

Source: janhvikapoor/insta

कहानी है जबरदस्त

फिल्म 'मिली' की कहानी तो जबरदस्त है ही और साथ ही जाह्नवी ने बतौर मिली इस फिल्म में जान फूंक दी है।

Source: janhvikapoor/insta

फिल्म का सार

अगर शॉर्ट में फिल्म के सार की बार करें तो इसमें दिखाया गया है कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी इंसान खुद की जान बचाने के लिए क्या-क्या कर सकता है।

Source: janhvikapoor/insta

जाह्नवी के फैंस

अगर आप जाह्नवी के फैंस हैं तो उनकी एक्टिंग को देख आपकी खुशी सातवें आसमान पर जरूर पहुंच जाएगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

तब्बू की अधूरी प्यार की दास्तां, इन 3 लोगों से मिला धोखा