Nov 04, 2022
Priya Sinha
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हो गई है।
फिल्म 'मिली' के जरिए एक बार फिर जाह्नवी ने अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय दे दिया है।
बता दें कि ये फिल्म साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रिमेक है, जिसे मुथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म 'मिली' की कहानी तो जबरदस्त है ही और साथ ही जाह्नवी ने बतौर मिली इस फिल्म में जान फूंक दी है।
अगर शॉर्ट में फिल्म के सार की बार करें तो इसमें दिखाया गया है कि मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी इंसान खुद की जान बचाने के लिए क्या-क्या कर सकता है।
अगर आप जाह्नवी के फैंस हैं तो उनकी एक्टिंग को देख आपकी खुशी सातवें आसमान पर जरूर पहुंच जाएगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें