Source: kartikaaryan/insta
Source: kartikaaryan/insta
सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद से ही एक्टर कार्तिक आर्यन को सुपरस्टार का टैग प्राप्त हो गया है।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक आर्यन इन दिनों इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार माने जा रहे हैं। आज वे अपनी सफलता का सारा श्रेय खुद की कड़ी मेहनत को देते हैं।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सक्सेस के बावजूद उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे।
Source: kartikaaryan/insta
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि, 'मैं जब पहली बार इंडस्ट्री में आया था, मेरे पास कोई कार नहीं थी और तब मैं ऑटो में, बाइक पर या लोगों से लिफ्ट लेकर रेड कार्पेट इवेंट में जाता था।'
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक ने बताया कि उन्होंने पहली कार जो खरीदी थी, वो थर्ड हैंड कार थी जिसकी कीमत मात्र 60 हजार रुपये थी।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक ने थर्ड हैंड कार के बारे में बताया कि वो कार खटारा थी, पर फिर भी उन्हें वो कार लेनी ही पड़ी क्योंकि ये उससे अच्छा है जो किसी से लिफ्ट लेकर रेड कार्पेट इवेंट्स पर जाना पड़े।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें