May 06, 2024

OTT Release: इन दमदार सीरीज और फिल्मों से भरा होगा ये वीक

Vivek Yadav

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सप्ताह एक्शन से लेकर ड्रामा तक देखने को मिलने वाला है। इस वीक कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर धमाल मचाने वाली हैं।

Source: Netflix

आवेशम

साउथ स्टार फहाद फाजिल स्टारर फिल्म 'आवेशम' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 मई को रिलीज हो रही है।

Source: @Fahadh Faasil/FB

जानकी समसारा

ये कन्नड़ सीरीज 6 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

Source: Disney plus Hotstar

ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर्स

ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 मई को स्ट्रीम होगी।

Source: Disney plus Hotstar

8AM मेट्रो

साउथ की ये फिल्म जी5 पर 10 मई को स्ट्रीम हो रही है।

Source: Zee5

अनदेखी सीजन 3

क्राइम जॉनर सीरीज अनदेखी का तीसरा सीजन सोनी लिव पर 10 मई को स्ट्रीम होने वाला है।

Source: sonyliv

मर्डर इन माहीम

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर आशुतोष राणा और विजय राज स्टारर फिल्म 'मर्डर इन माहिम' 10 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।

Source: JioCinema

थैंक यू नेक्स्ट

ये फिल्म 9 मई को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाली है।

Source: Netflix

बेटे के इस सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने खा ली थी मिर्च, जानिए क्या करते हैं अरहान खान?