May 26, 2024

मई के लास्ट वीक में OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज

Archana Keshri

पंचायत 3

वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 3' को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज किया जाएगा।

Source: Still From Film

स्वातंत्र्य वीर सावरकर

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' थिएटर में रिलीज के दो महीने बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को दस्तक देने जा रही है।

Source: Still From Film

इल्लीगल 3

लीगल थ्रिलर वेब सीरीज ‘इल्लीगल’ का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा।

Source: Still From Film

डेढ़ बीघा जमीन

प्रतीक गांधी की फिल्म 'डेढ़ बीघा जमीन' का प्रीमियर 31 मई से जियो सिनेमा पर होगा।

Source: Still From Film

उप्पू पुली करम

तमिल वेब सीरीज 'उप्पू पुली करम' का प्रीमियर 30 मई को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा।

Source: Still From Film

द लाइफ यू वॉन्टेड

वेब सीरीज 'द लाइफ यू वॉन्टेड' 29 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

Source: Still From Film

एरिक

वेब सीरीज 'एरिक' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 मई को रिलीज होने जा रही है।

Source: Still From Film

ए पार्ट ऑफ यू

स्वीडिश ड्रामा 'ए पार्ट ऑफ यू' 31 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Source: Still From Film

जब बॉलीवुड की ‘डांस गुरु’ सरोज खान से भिड़ गई थीं श्वेता तिवारी, मशहूर कोरियोग्राफर ने ऐसे दिया था जवाब