Mar 11, 2024
लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो गया है। सेरेमनी में 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए। इस फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। चलिए जानते हैं इस फिल्म ने किस कैटेगरी में ऑस्कर जीता है।
Source: Still From Film
क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर’ ने इस साल बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम किया।
Source: @theacademy/instagram
'ओपेनहाइमर' में जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रोल के लिए सिलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता।
Source: @theacademy/instagram
'ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। ये उनके करियर का पहला ऑस्कर है।
Source: @theacademy/instagram
'ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर क्रिस्टोफर नोलन ने जीता।
Source: @theacademy/instagram
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए फिल्म 'ओपनहाइमर' के Ludwig Göransson को अवॉर्ड मिला।
Source: @theacademy/instagram
इस फिल्म के लिए Hoyte van Hoytema को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला।
Source: @theacademy/instagram
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड फिल्म 'ओपनहाइमर' के लिए जेनिफर लेन को मिला। जेनिफर का भी ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है।
Source: @theacademy/instagram
इस शख्स ने अपने करियर में जीते हैं 26 ऑस्कर्स, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज है नाम