काफी मुश्किल रही है ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा की लाइफ, सड़कों पर भटका करती थीं कभी

Mar 14, 2023Vivek Yadav

Source:@guneetmonga/Insta

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स'की निर्माता गुनीत मोंगा की जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही है।

गुनीत मोंगा दिल्ली में एक पंजाबी मिडिलक्लास फैमिली में पली-बढ़ी हैं।

बचपन के दिनों में गुनीत ने आर्थिक तंगी झेली और हाल यह था कि, स्कूल में पढ़ाई के साथ सड़कों पर पनीर बेचना पड़ता था।

सड़कों पर बेचती थीं पनीर

इसका खुलासा गुनीत ने खुद किया है। उन्होंने अपने परिवार में संपत्ति को लेकर भाइयों के बीच लड़ाई-झगड़ा भी देखा है।

आर्थिक तंगी

उनकी मां को गाली दी गई, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। यहां तक कि एक झगड़े के दौरान उनकी मां को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी।

मां को जलाने की कोशिश

गुनीत ने गैंग्स ऑफ वासेपुर और लंच बॉक्स जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।

इन फिल्मों का कर चुकी हैं प्रोडक्शन