Oscar Awards 2023: Naatu-Naatu का बजा डंका, PM मोदी सहित बॉलीवुड स्टार्स ने दिल खोलकर दी बधाई
Mar 13, 2023Priya Sinha
Source: hombalefilms/insta
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने ऑस्कर में देश का नाम ऊंचा कर दिया है।
Source: hombalefilms/insta
फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
Source: hombalefilms/insta
इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि - "नाटू नाटू की लोकप्रियता अब ग्लोबल हो गई है। ये ऐसा गाना बन गया है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा। टीम को बधाई हो।"
Source: pm_modi/insta
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर 'नाटू-नाटू' को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।
Source: aliaabhatt/insta
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर 'आरआरआर' की टीम को बधाई दी है।
Source: priyankachopra/insta
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है।
Source: vivekagnihotri/insta
अजय देवगन ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।
Source: ajaydevgn/insta