Oscar Awards 2023: नाटू-नाटू ने जीता बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड, जानें इस गाने का क्या है मतलब?
Mar 13, 2023Priya Sinha
Source: sivaharsha_frames/insta
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर एक नया इतिहास रच दिया है।
Source: sivaharsha_frames/insta
आइए जानते हैं इस गाने का क्या है मतलब –
Source: sivaharsha_frames/insta
नाटू नाटू का हिंदी में मतलब होता है ‘नाचो नाचो’ तो वहीं, कन्नड़ में इसे ‘हल्ली नातु’ कहते हैं।
Source: sivaharsha_frames/insta
मलयालम में नाटू नाटू का सही मतलब ‘करिन्थोल’ और तमिल में ‘नट्टू कूथु’ होता है।
Source: sivaharsha_frames/insta
बता दें इस खास गाने को सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है जिसने आज पुरी दुनिया में धूम मचा दी है।
Source: sivaharsha_frames/insta
नाटू नाटू गाने को चंद्रबोस ने लिखे थे तो वहीं, इस तेलुगू गाने को एमएम कीरवाणी ने कंपोज किया था।
Source: sivaharsha_frames/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें