Jan 24, 2025
ऑस्कर हमेशा से एक ऐसा मंच रहा है जहां इतिहास रचा जाता है, रिकॉर्ड टूटते हैं, और कलाकारों की विरासत स्ट्रांग होती है। 2025 के ऑस्कर में भी एक ऐतिहासिक पल देखने को मिल सकता है, खासकर 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में।
Source: @tchalamet/instagram
अगर 29 वर्षीय हॉलीवुड स्टार टिमोथी चेलमेट(Timothée Chalamet) यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतते हैं, तो वह सबसे युवा 'बेस्ट एक्टर' के रूप में इतिहास में नाम दर्ज करवा सकते हैं। यह उपलब्धि एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Source: @tchalamet/instagram
ब्रॉडी ने 2003 में अपनी फिल्म 'The Pianist' के लिए सिर्फ 29 साल और 343 दिन की उम्र में ऑस्कर जीता था। तब से लेकर अब तक, ब्रॉडी का यह रिकॉर्ड कायम है। लेकिन 2025 में मोथी चेलमेट के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार अवसर है।
Source: @adrienbrody/instagram
2003 में 'The Pianist' के लिए एड्रियन ब्रॉडी का ऑस्कर जीतना एक ऐतिहासिक पल था। सिर्फ 29 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐसे भूमिका को बखूबी निभाया था, जो भावनात्मक और मानसिक तौर पर बेहद कठिन थी।
Source: @adrienbrody/instagram
उनकी परफॉर्मेंस व्लादिस्लाव श्पिलमैन नामक पोलिश-यहूदी पियानोवादक का था, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी अत्याचारों से जूझ रहा था। ब्रॉडी ने इस भूमिका में इतनी गहराई और मैच्योरिटी दिखाई, कि उनकी उम्र के बावजूद यह परफॉर्मेंस अविस्मरणीय बन गया।
Source: @adrienbrody/instagram
वह इस जीत के साथ ही हॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड यंग आर्टिस्ट में से एक माने गए। खास बात यह थी कि उन्होंने डेनियल डे-लुईस और जैक निकोल्सन जैसे दिग्गजों को हराया, जो उस समय ऑस्कर जीतने के प्रबल दावेदार थे।
Source: @adrienbrody/instagram
टिमोथी चेलमेट ने अपनी फिल्म 'Call Me by Your Name' से शुरूआत करते हुए मात्र 22 साल की उम्र में अपना पहला ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल किया था। इसके बाद, उन्होंने फिल्मों जैसे 'Dune' और 'Bones and All' में शानदार परफॉर्मेंस किया, जो उन्हें अपनी पीढ़ी का एक बेहतरीन एक्टर साबित करते हैं।
Source: @tchalamet/instagram
अब, चेलमेट की फिल्म 'A Complete Unknown' में यंग बॉब डिलन का किरदार निभाना उनके करियर का सबसे बेहतरीन काम माना जा रहा है। चेलमेट पहले ही रिकॉर्ड बना चुके हैं, जब उन्होंने एक ही साल में दो ऐसी फिल्में कीं, जिन्हें 'बेस्ट पिक्चर' के रूप में नॉमिनेट किया गया। उनकी लगातार बढ़ती सफलता ने उन्हें ऑस्कर 2025 के बेस्ट एक्टर की दौड़ में एक मजबूत दावेदार बना दिया है।
Source: @tchalamet/instagram
हालांकि, चेलमेट के पास अपनी अमेजिंग टैलेंट और लगातार बढ़ते करियर की ताकत है, फिर भी एड्रियन ब्रॉडी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड एक बहुत बड़ी चुनौती है। वहीं, ब्रॉडी ने भी 'The Brutalist' के लिए इस साल एक बार फिर बेस्ट एक्टर की नॉमिनेशन हासिल की है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
Source: @adrienbrody/instagram
चेलमेट के पास न केवल एक पावरफुल परफॉर्मेंस है, बल्कि वह अपनी मेहनत और जुनून के साथ ब्रॉडी के रिकॉर्ड को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चाहे वह जीतें या नहीं, उनकी नॉमिनेशन खुद में यह साबित करती है कि वह हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं।
Source: @tchalamet/instagram
रवि किशन को हुए हैं भगवान शिव के साक्षात दर्शन, शेयर किया दिलचस्प किस्सा