Mar 13, 2023Vivek Yadav
Source:@marlonbrando/Insta
Source:@willsmith/Insta
ऑस्कर अवॉर्ड कई बार विवादों में रहा है। एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर कोई अपने किस को लेकर सुर्खियों में रहा तो कोई थप्पड़ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहा।
Source:@willsmith/Insta
इससे पहले साल 2022 में ऑस्कर अवॉर्ड शो के दौरान 'विल स्मिथ' ने ऑन स्टेज 'क्रिस रॉक' को थप्पड़ जड़ दिया था।
Source:@chrisrock/Insta
क्रिस ने स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाया था। जिसपर विल स्मिथ बुरी तरह भड़क गये थे।
Source:@marlonbrando/Insta
मार्लन ब्रैंडो को साल 1973 में फिल्म'द गॉडफादर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। लेकिन, हॉलीवुड में नेटिव अमेरिकन की इमेज दिखाए जाने से वो नाखुश थे और उन्होंने यह अवॉर्ड ठुकरा दिया था।
Source:@angelinajolie__fc/Insta
एंजेलिना जोली को साल 2000 में 'गर्ल इंट्रप्टेड' के लिए अवॉर्ड मिला। लेकिन, इसी दौरान वो अपने भाई को किस करती हुई नजर आईं। जिसके बाद वो काफी विवादों में रहीं।
Source:@moonlightmov/Insta
साल 2017 में प्रेजेंटर ने 'बेस्ट फिल्म' के लिए 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' का नाम अनाउंसमेंट कर दिया था। हालांकि, बाद में 'मूनलाइट' को अवॉर्ड दिया गया। लेकिन, ये मामला खूब सुर्खियों में रहा।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें