Mar 11, 2024

Oppenheimer को बनाने में खर्च हुए थे इतने करोड़, इस वैज्ञानिक की है कहानी

Vivek Yadav

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला। फिल्म ने कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Source: @Christopher Nolan/FB

फिल्म 'ओपेनहाइमर' अमेरिका के बेहतरीन और दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले साइंटिस्ट 'जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की लाइफ पर बेस्ड है।

Source: @Oppenheimer/FB

हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' काफी भारी भरकम बजट वाली फिल्म थी।

Source: @Christopher Nolan/FB

इस फिल्म को बनाने में लगभग 180 मिलियन डॉलर करीब 1475 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हालांकि, इससे पहले भी क्रिस्टोफर नोलन हाई बजट वाली फिल्में बना चुके हैं।

Source: @Christopher Nolan/FB

हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' भी क्रिस्टोफर नोलन की ही फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में 250 मिलियन डॉलर लगभग 2049 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जो उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

Source: @Christopher Nolan/FB

इससे अलावा क्रिस्टोफर नोलन ने 'टेनेट' फिल्म को बनाने में 200 मिलियन डॉलर करीब 1639 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

Source: @TENET/FB

'द डार्क नाइट' को बनाने में 185 मिलियन डॉलर (1516 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे।

Source: @Christopher Nolan/FB

साल 2005 में आई फिल्म 'बैटमैन बिगिन्स' का बजट 150 मिलियन डॉलर (करीब 1229 करोड़ रुपये) था। इसके अलावा इंटरस्टेलर को बनाने में करीब 165 मिलियन डॉलर लगभग 1352 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

Source: @Christopher Nolan/FB

ओपेनहाइमर ने जीते 7 ऑस्कर, 13 कैटेगरी में हुई थी नॉमिनेट