दूसरी डेथ एनिवर्सिरी पर रिया चक्रवर्ती ने कुछ इस अंदाज में सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

Source: rhea_chakraborty/insta

Source: rhea_chakraborty/insta

सुशांत की याद

सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी डेथ एनिवर्सिरी पर रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत एक्टर को कुछ इस अंदाज में किया याद।

Source: rhea_chakraborty/insta

शेयर की तस्वीरें

रिया ने सुशांत और अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल भी करने लगे हैं।

Source: rhea_chakraborty/insta

रोमांटिक अंदाज

रिया ने सुशांत संग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है। इन तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Source: rhea_chakraborty/insta

खास कैप्शन

रिया ने तस्वीरें शेयर कर एक खास कैप्शन भी लिखा है - 'मिस यू एवरीडे (तुम्हें हर रोज याद करती हूं।)'

Source: rhea_chakraborty/insta

स्ट्रांग बॉन्डिंग

इन तस्वीरों को देख ये साफ पता चला रहा है कि रिया और सुशांत के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग थी।

Source: rhea_chakraborty/insta

फैंस हुए दुखी

रिया और सुशांत राजपूत की इन तस्वीरों को देख फैंस एक बार फिर काफी दुखी हो गए हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शादी के बंधन में बंधने को तैयार अली फजल-ऋचा चड्ढा