रेड साड़ी में कहर बरपाती नुसरत भरूचा

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

फिल्म को लेकर लाइमलाइट में 

नुसरत भरूचा फिल्म जनहित में जारी को लेकर लगातार लाइमलाइट में छाई हुई हैं।

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

फिल्म के प्रमोशन में बिजी

नुसरत फिल्म के प्रमोशन में भी काफी बिजी हैं।

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

नुसरत का इंप्रेसिव लुक

फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने जो अटायर कैरी किया है वो लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है।

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

रेड साड़ी लुक

नुसरत का रेड साड़ी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

कैप्शन

नुसरत ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा वो कहते हैं मैं कुछ भी हो सकती हूं तो मैं लाल साड़ी में पहनना चुना।

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत आने वाले दिनों में अक्षय कुमार के साथ राम सेतु में नज़र आएंगी।

Source:@nushrrattbharuccha/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

उर्फी जावेद बनीं एशिया की सबसे ज्यादा खोजी जानेवाली महिला