येलो सन-शाइन लुक में बेहद खूबसूरत लगीं नुसरत भरूचा

Aug 26, 2023Priya Sinha

नुसरत भरूचा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Source: nushrrattbharuccha/insta

नुसरत ने अपना ग्लैमरस फोटोशूट कराया है।

Source: nushrrattbharuccha/insta

नुसरत यहां येलो सन-शाइन लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: nushrrattbharuccha/insta

वेस्टर्न आउटफिट में नुसरत का ये देसी तड़का फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Source: nushrrattbharuccha/insta

लाइट मेकअप और पोनीटेल के साथ नुसरत ने अपने गॉर्जियस लुक को कम्पलीट किया है।

Source: nushrrattbharuccha/insta

हाल ही में नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ रिलीज हुई है जो दर्शकों को पसंद आ रही है।

Source: nushrrattbharuccha/insta