हिट होकर भी सीक्वल्स से रिप्लेस हुईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

Aug 17, 2023Priya Sinha

नुसरत भरूचा ने एक इंटरव्यू में ‘ड्रीम गर्ल 2’ से रिप्लेस होने पर अपना दर्द बयां किया है।

Source: nushrrattbharuccha/insta

नुसरत ने कहा कि इस मूवी के सीक्वल के लिए उन्हें अप्रोच तक नहीं किया गया।

Source: nushrrattbharuccha/insta

‘ड्रीम गर्ल 2’ में नुसरत की जगह अब नन्या पांडे की एंट्री हो गई है।

Source: ananyapanday/insta

सुपरहिट फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह को इसके सीक्वल से बाहर कर दिया गया था।

Source: iamgracysingh/insta

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के हाथ से बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम’ का सीक्वल निकल गया था।

Source: kajalaggarwalofficial/insta

‘गोलमाल सीरीज’ के पहले पार्ट में रिमी सेन तो दूसरे और तीसरे पार्ट में करीना कपूर खान नजर आईं थी।

Source: kareenakapoorkhan/insta

वहीं ‘गोलमाल’ के चौथे पार्ट में करीना की जगह परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं।

Source: parineetichopra/insta