Feb 09, 2024

157 शोज में किया काम, पति को छोड़ संन्यासी बनीं नूपुर अलंकार

Archana Keshri

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपना बुलंदी से भरा करियर छोड़कर अध्यात्म या दूसरा रास्ता चुन लिया है। इन्हीं में से एक हैं नूपुर अलंकार।

Source: nupur.alankar/instagram

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ आध्यात्म की राह चुनी।

Source: nupur.alankar/instagram

ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध में रहने वाली नूपुर अलंकार को संन्यास लिए काफी वक्त हो चुका है।

Source: other

नुपुर 'शक्तिमान', 'दीया और बाती हम', और 'घर की लक्ष्मी बेटीयां ' जैसे कई टेलीविजन शोज के लिए फेमस है।

Source: nupur.alankar/instagram

उन्होंने अपने 27 साल के एक्टिंग करियर में 157 टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आईं थी।

Source: nupur.alankar/instagram

मगर करियर के पीक पर नूपुर ने ग्लैमर वर्ल्ड को हमेसा के लिए अलविदा कह दिया। उन्होंने सितंबर 2022 में ऐलान किया कि वो एंटरटेनमेंट की दुनिया छोड़कर संन्यासी बन गई हैं।

Source: nupur.alankar/instagram

उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि संन्यास लेकने के बाद से नूपुर साधारण भगवा रंग के कपड़े और रुद्राक्ष की माला में नजर आती हैं।

Source: nupur.alankar/instagram

नुपूर ने अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में पूरी तरह से संन्यासी जीवन को अपना लिया है। बता दें, एक्ट्रेस साल 2002 में अलंकार श्रीवास्तव के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। वहीं, साल 2022 में उन्होंने सास और पति से मिलने के बाद, हिमालय की ओर रुख किया था।

Source: nupur.alankar/instagram

कृति सेनन नहीं, ये एक्ट्रेस हैं इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल रोबोट