स्क्रीन पर 10 साल बाद इस रियलिटी शो से कमबैक करने के लिए उर्मिला हैं तैयार

Source: urmilamatondkarofficial/insta

रंगीला गर्ल

‘रंगीला गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड फिल्मों मे अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती का जलवा दिखाया है।

Source: urmilamatondkarofficial/insta

10 साल बाद कमबैक

अब 10 साल के बाद रियलिटी शो से स्क्रीन पर कमबैक करने के लिए उर्मिला तैयार हैं।

Source: urmilamatondkarofficial/insta

मराठी डांस शो

10 साल पहले उर्मिला मराठी डांस शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं।

Source: urmilamatondkarofficial/insta

कमबैक के लिए तैयार

खूबसूरत उर्मिला कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और फैंस को भी उनकी झलक का बेसब्री से इंतजार है।

Source: urmilamatondkarofficial/insta

करियर की शुरुआत

वर्सेटाइल एक्टर उर्मिला ने सुपरहिट फिल्म ‘मासूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Source: urmilamatondkarofficial/insta

नया रियलिटी शो

बता दें कि उर्मिला को ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम 3’ के जज के रूप में कास्ट किया गया है। इस शो में उर्मिला के अलावा रेमो डिसूजा और भाग्यश्री भी बतौर जज ज्वाइन करने वाले हैं।

Source: urmilamatondkarofficial/insta