Source: janhvikapoor/insta
Oct 13, 2022
Priya Sinha
Source: janhvikapoor/insta
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में खास पहचान बना ली है।
Source: janhvikapoor/insta
जाह्नवी की एक्टिंग स्किल पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं और ये कहा है कि उन्हें अपने पिता बोनी कपूर और मां श्रीदेवी के कारण फिल्मों में काम मिलता है। एक्ट्रेस को कई बार ट्रोल भी किया गया है।
Source: janhvikapoor/insta
हाल ही में जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में लोगों की गलतफहमी को दूर करते हुए साफ कहा कि वो 'सबसे प्रतिभाशाली या सबसे खूबसूरत' नहीं हो सकती हैं, लेकिन वो 'सेट पर सबसे मेहनती इंसान' हैं।
Source: janhvikapoor/insta
जाह्नवी ने आगे ये भी कहा कि - "लोग सोचते हैं कि मैं खुद को हल्के में लेती हूं, ये मेरे बारे में उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है। वो सोचते हैं क्योंकि मैं एक्ट्रेस की बेटी हूं तो मुझे नहीं पता कड़ी मेहनत करना कैसा होती है...’
Source: janhvikapoor/insta
जाह्नवी ने लोगों से ये अपील करते हुए कहा है कि ‘आप प्लीज मेरे काम करने के तरीके पर कभी शक ना करें...''
Source: janhvikapoor/insta
जाह्नवी को चुनौतियों अच्छी लगती हैं क्योंकि उसी से पता चलता है कि वे आगे बढ़ रही हैं या नहीं??? अगर ऐसा ना हो तो एक्ट्रेस को कुछ भी काम करना समय की बर्बादी लगती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें