Mar 31, 2024

विक्रांत मैसी ही नहीं, ये सितारे भी बनवा चुके हैं अपने बच्चे के नाम का टैटू

Vivek Yadav

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता ने अपने हाथ की कलाई पर बेटे वरदान के नाम का टैटू बनवाया है।

Source: @sheetalthakur/Insta

हालांकि, विक्रांत मैसी पहले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जिन्होंने अपने बच्चे के नाम का टैटू गुदवाया हो। उनसे पहले भी कई सितारे अपने बच्चों के नाम का टैटू गुदवा चुके हैं।

Source: @sheetalthakur/Insta

रणबीर कपूर

कुछ समय पहले रणबीर कपूर ने भी अपनी बेटी राहा के नाम का टैटू बनवाया था। ये टैटू उन्होंने अपनी गर्दन पर गुदवाया था।

Source: @ranbir_kapoooor/Insta

अजय देवगन

अजय देवगन अपनी छाती पर बेटी नीसा देवगन के नाम का टैटू गुदवाया है। इसके साथ ही छाती पर उन्होंने महादेव का भी टैटू बनवाया है।

Source: @Ajay Devgn/FB

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपनी पीठ पर बेटे आरव का नाम लिखवाया है।

Source: @Akshay Kumar/FB

अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ने अपने दोनों हाथों की कलाइयों पर बेटियों (मायरा और माहिका) का नाम गुदवाया है।

Source: @rampal72/Insta

रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपने कंधे पर बच्चों के नाम का टैटू गुदवाया है।

Source: @Raveena R Tandon/FB

सुष्मिता सेन

इस लिस्ट में सुष्मिता सेन का भी नाम शामिल है। एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों के नाम का टैटू बनवाया है।

Source: @sushmitasen47/Insta

क्या पढ़ाई में भी हीरो नं. 1 हैं गोविंदा? जानिए कितने पढ़े लिखे हैं एक्टर