Source:@sumbul_touqeer/Insta

सिर्फ Salman Khan नहीं बल्कि ये सितारे भी पहनते हैं महंगी वॉच

Feb 19, 2023Vivek Yadav

इस वक्त सलमान खान की एक महंगी वॉच को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो महंगी घड़ियां पहनने का शौक रखते हैं।

Source:@iamsrk/Insta

सलमान खान की कलाई पर नजर आ रही ये घड़ी रोलेक्स की YACHT मॉडल है। 18 कैरेट गोल्ट केस वाली इस वॉच की कीमत करीब 35 लाख रुपये है।

सलमान खान

Source:@beingsalmankhan/Insta

शाहरुख खान के पास टैग ह्यूअर और रोलेक्स का कलेक्शन है। किंग खान के पास एक्वानॉट 5968 ए है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है।

शाहरुख खान

Source:@iamsrk/Insta

इमरान हाशमी का AudemarsPiguet फेवरेट ब्रैंड है। उनके पास इस कंपनी की 2.1 करोड़ रुपये की घड़ी है। खास बात यह है कि, इस घड़ी के सिर्फ 32 पीसेज ही बने हैं और भारत में सिर्फ इमरान हाशमी के पास ये वॉच है।

इमरान हाशमी

Source:@therealemraan/Insta

सैफ अली खान के पास ब्रेइटलिंग इमरजेंसी 2 वॉच है जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये है। सैफ एक पाटेक फिलिप वॉच में भी नजर आ चुके हैं। जिसकी कीमत करीब 72 लाख रुपये है।

सैफ अली खान

Source:@actorsaifalikhan/Insta

महंगी घड़ियों के मामले में दीपिका पादुकोण भी पीछे नहीं हैं। एक्ट्रेस के पास Tissot की क्लासिक प्रिंस डायमंड रोज गोल्ड वॉच है। इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है।

दीपिका पादुकोण

Source:@deepikapadukone/Insta